News Details
News image

3 days Workshop and Health Checkup Event at Smt Sushma Swaraj Govt.College for Girls, Ballabgarh


Posted on 11/04/2022

श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय कन्या महाविद्यालय बल्लभगढ़ में अंतराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस से प्रारंभ हुई तीन दिवसीय कार्यशाला का आज समापन किया गया | प्राचार्या श्रीमती कृष्णा श्योराण ने महाविद्यालय की छात्राओं को सम्बोधित किया , जिसके अंतर्गत छात्रो की नेत्र जाँच, श्रवण जाँच, एनिमिया की जाँच, मनोवैज्ञानिक सलाह प्रदान की गयी | प्राचार्या ने छात्राओं की विविध स्वास्थ्य सम्बन्धी बातों पर खुल कर बात करने के लिए प्रोत्साहित किया |साथ ही CMO फरीदाबाद को धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने इतने अल्प समय में अपनी टीम महाविद्यालय भेजी | सिविल अस्पताल फरीदाबाद कि आठ सदस्यीय टीम ने डॉ सीमा के नेतृत्त्व में छात्राओं का चेक – अप किया, साथ ही आवश्यक दवाइयों जैसे फ़ोलिक एसिड, iron abendazole आदि का वितरण किया गया एवं यह भी विश्वास दिलाया कि समय-समय पर छात्राओं की आवश्यक दवाईया महाविद्यालय में ही उपलब्ध करायी जाएगी | इस कार्यशाला में स्वास्थ्य जाँच के अंतर्गत लगभग 500 छात्राओ ने लाभ-प्राप्त किया | समापन के अवसर पर प्राचार्या ने महाविद्यालय के रेड क्रॉस सोसाइटी के इंचार्ज डॉ सौरभ त्रिपाठी एवं एन. एस. एस. के नोडल अधिकारी श्रीमती भावना कौशिक को बधाई दी एवं स्टाफ में डॉ सपना नागपाल, श्रीमती उषा दहिया, डॉ ऋचा, श्रीमती रमनप्रीत कौर, श्री चंद्रशेखर को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया |